डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र रिछा का किया निरीक्षण

SHARE:

बरेली। जिलाधिकारी  मानवेन्द्र सिंह ने आज प्रत्येक रविवार को होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रिछा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से जन सामान्य को अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु प्रेरित किया जाए एवं मेले का वृहद रुप से प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने वहां की साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेबर रूम वर्ष 2004 से संचालित न होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि इसे यथाशीघ्र संचालित किया जाए ताकि जन सामान्य को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने आँगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पाए जाने पर नियमित रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर आशाओं की सूची प्रदर्शित होनी चहिए।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!