जुआरियों ने पीआरवी की गाड़ी पर किया पथराव , पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

SHARE:

JUAA2

यूपी के संभल में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद है कि जुआ खेलने की सूचना पर दबिश देने गई पीआरवी की गाड़ी पर दबंगों ने पथराव कर दिया  किसी तरह जान बचाकर भागे पुलिस कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी |मौके पर एएसपी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई | फिलहाल पुलिस को देख कर सभी आरोपी फरार हो गए पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

 पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने का पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंडी किशन दास सराय का है जहां देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि गांव में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है सूचना मिलने पर पीआरवी की गाड़ी मौके पर पहुंची जहां पुलिस टीम को देखकर दबंगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए किसी तरह जान बचाकर भागे पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस को देख सभी दबंग फरार हो गए इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिन पीआरवी को कुछ ग्रामीणों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली थी | सूचना पर पीआरवी और स्थानीय थाने का फाॅर्स पहुंचा तो जुआ खेल रहे लोग पुलिस बल को देखते ही फरार हो गए | घटना स्थल से लौटते समय पीआरवी की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया | इस सम्बन्ध में संभल कोतवाली में मुकदमा दर्जकर आरोपियों को चिन्हित करके कार्रवाई की जा रही है | 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!