जिला फुटबॉल लीग में जिले के खिलाडी दिखाएंगे अपना दम

SHARE:

बरेली |  डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार बुधवार से सांय 4 बजे से एन. एम.सी ग्राउंड पर जिला फुटबॉल लीग का आयोजन किया जाएगा।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्य्क्ष राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि लीग में शहर व ग्रामीण क्षेत्र की बारह टीमों ने खेलने हेतु अपना प्रवेश पंजीकरण करा दिया है उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कल से प्रारम्भ होने वाले फुटबॉल लीग का उदघाटन पूर्वोत्तर रेलवे इज़्ज़तनगर के मण्डल रेल प्रबंधक आशुतोष पन्त द्वारा किया जायेगा।

लीग के सम्बंध में मुख्य संयोजक कृष्णमोहन विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि डी.एफ.ए द्वारा प्रथम बार जिला लीग कराने के अवसर पर सभी टीम से प्रवेश शुल्क के नाम पर कोई भी धनराशि नहीं ली जायेगी।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रत्येक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच  द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा।एसोसिएशन के महासचिव रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला फुटबॉल लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु प्रशिक्षण कैम्प भी डी.एफ.ए द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी आरिफ हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल के पश्चात खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु और फुटबॉल के उज्जवल भविष्य के लिए इस लीग का कराया जाना परम आवश्यक है।एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भुवनेश चन्द्र ने बताया कि लगभग 11 दिनों तक चलने वाली लीग प्रत्येक दिन हमारे संरक्षक मण्डल व शहर के लब्ध प्रतिष्ठित फुटबॉल के राज्य एवं राष्टीय स्तर के पूर्व खिलाड़ियों को सम्मान प्रदान करने हेतु मुख्य आतिथ्य प्रदान किया जायेगा।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सोमनाथ बैनर्जी ने बताया कि यह लीग प्रतियोगिता कोरोना वारियर्स को समर्पित होगी एवं लीग के फाइनल मैच के दिन कोरोना वारियर्स को सम्मानित भी किया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से पितवा उराव,प्रेमनाथ,चन्द्र कुमार यादव,सोमनाथ बैनर्जी, कैलाश घिल्डियाल, मिहिर भट्टाचार्य, भूदेव मौर्य,मुकेश कुमार व सतीश कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!