चौबारी मेले का डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ, मौके पर विधायक सहित कई अधिकारी रहे मौजूद

SHARE:

dm-ssp2

बरेली।  डीएम मानवेंद्र सिंह ने  आज रामगंगा चौबारी मेले  का पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर मेले की शुरुआत की | इस अवसर पर बिथरी चैनपुर सीट से विधायक  राजेश मिश्रा  , एसएसपी रोहित सिंह सजवाण , सीडीओ  चंद्र मोहन गर्ग , अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी. पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर  कुमार धर्मेद्र सहित कई  आलाधिकारी मौजूद रहे | 

Advertisement

इस अवसर पर डीएम  मानवेन्द्र  ने कहा कि उनका प्रयास  है कि चौबारी मेला पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त रहे, प्लास्टिक कूड़े आदि को तत्काल मेले से उठाने एवं सफाई के लिए पिछले वर्ष से दोगुनी संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।  चौबारी मेले में पॉलीथिन का प्रयोग न किया जाए तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए सहयोग किया जाए। उन्होंने यह भी  कहा कि राम गंगा नदी की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए भी सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को आज यह प्रण लेना होगा कि नदी की स्वच्छता को बनाए रखने में भागीदारी की जाए। उन्होंने आगे यह  कहा कि चौबारी श्री राम गंगा का मेला एक सप्ताह तक चलेगा तथा 19 नवम्बर को मुख्य स्नान होगा। वही  जिलाधिकारी ने  यातायात पुलिस कैम्प का भी उद्घाटन भी  किया।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!