घर से लापता युवक का बाग में लटका मिला शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

SHARE:

अमन

Advertisement
मैथिली

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 22 वर्षीय युवक अंकित गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता गंगा मंदिर के निकट गढ़ी वाले बाग की झाड़ियों में खड़े चांदनी की पेड़ से लटकता हुआ पाया गया ।जैसे ही युवक के शव मिलने की  खबर पुलिस और  आसपास के ग्रामीणों को लगी तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई । पुलिस ने पब्लिक को समझा बुझाकर मौके से हटाया।

बता दें अंकित गुप्ता सोमवार दोपहर बाद गायब हो गया था और उसकी मोटरसाइकिल बघा पुर गांव के जाने वाले चक मार्ग पर पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बाइक को थाने में खड़ा कर लिया था बाद में मंगलवार को अंकित गुप्ता के परिजनों ने थाने पहुंचकर गायब होने की सूचना दी जिस पर पुलिस ने खड़ी बाइक दिखाई तो परिजनों ने पहचाना यह बाइक अंकित गुप्ता ही चला रहा था अंकित गुप्ता आटा चक्की का व्यापार करता था और जलालाबाद नगर के प्रेम नगर मोहल्ले में अपना नया मकान बनबा रहा था बाद में पुलिस को किसी अनहोनी की आशंका हुई जिस पर उन्होंने आज बुधवार को सुबह मोटरसाइकिल वाले स्थान के आसपास सर्च अभियान चलाया तो देखा कि सड़क किनारे खड़े घनी झाड़ियों के बीच में चांदनी के पेड़ से युवक का लटकता हुआ शव दिखाई पड़ा । शव को देख पुलिस के होश फाख्ता हो गए और परिजनों ने देखते ही देखते रोना पीटना शुरू कर दिया जिससे उसकी मां और पिता पछाड़ खाकर गिर पड़े। इसके बाद परिजनों वा रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल था। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार कोतवाल कमल सिंह व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए  और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं पुलिस ने कहा की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  फिलहाल पुलिस आत्महत्या या हत्या की पड़ताल कर रही है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!