ओवैसी भाजपा की बी टीम :सुमैया राणा

SHARE:

बरेली |  समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमैया राणा   ने गुल पैलेस मैरिज हाल जगतपुर में अल्पसंख्यक एवं महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया|    सुमय्या राना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार महिला विरोधी है अल्पसंख्यक विरोधी है और लोकतंत्र को बचाने के लिए 2022 में भाजपा सरकार को हटाना बहुत जरूरी है सुमैया राणा ने सीधे मोर्चा खोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ओवैसी भाजपा की बी टीम बन कर काम कर रहे हैं जो काम उन्होंने बिहार और पश्चिम बंगाल में किया वही काम उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं | यह समय भारतीय जनता पार्टी की योगी मोदी सरकार से लड़ने का है मगर ओवैसी के सभी कार्य व बंटवारे की राजनीति सिर्फ भाजपा को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है | 

Advertisement

सुमैया राणा  ने कहा की महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों के हक और हुकूक को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश में 2022 में अखिलेश यादव की सरकार आना बहुत जरूरी है समाजवादी पार्टी में सदैव महिलाओं को हक को सम्मान देने का काम किया है ।इस मौके पर मुख्य रूप से सुमैया राणा  राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी मयंक शुक्ला मोंटी प्रवक्ता रीना खान -सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारणी महिला सभासय्यद फरहान अली- प्रदेश सचिव समाजवादी छात्र सभा मोहम्मद कलीमुद्दीन – महानगर सचिव नमन मिश्रा असलम खान धंतिया- ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा भारती सिंह- ज़िला अध्यक्ष महिला सभा अजय पटेल – महानगर अध्यक्ष छात्र सभा अविनाश मिश्रा – ज़िला उपाध्यक्ष छात्र सभा रिहाना खान-महानगर अध्यक्ष महिला सभा शब्बो खान- विधानसभा अध्यक्ष भोजीपुरा ब्रजेश आज़ाद- लोहिया वाहिनी शहज़ाद मलिक- विधानसभा अध्यक्ष कैन्ट छात्र सभा मेहनाज़ खान नईम अंसारी यामीन खान -पार्षद मेराज अंसारी-पार्षद सादिक अंसारी नन्हे अंसारी बब्बू गद्दी इमरान खान ज़ुबैर खान आदि लोग मौजूद रहे ।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!