अनियंत्रित स्विफ्ट कार खड़ी ट्रेक्टर – ट्राली में घुसी , तीन की मौत

SHARE:

sambhal2
नितिन सागर
संभल के बहजोई थाना क्षेत्र  में बीती रात्रि  गुरूवार को स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई  , जिसके चलते कार सवार तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई|  घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया | बताया जाता है टक्कर इतनी भयंकर थी कि घटना में कार के परखच्चे उड़ गए | फिलहाल यह पता नहीं चल सका मृतक कहा से आ रहे थे | फिलहाल घटना के बाद पुलिस मृतकों के शिनाख्त के काम में जुट गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया | वही  घायल को भी  उपचार के लिए  हायर सेंटर  भेजा |  वही किसान संगठन से जुड़े मृतक किसानों के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
Advertisement
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि थाना बहजोई के अंतर्गत ग्राम पाठकपुर के समीप मुरादाबाद – अलीगढ हाइवे पर देररात एक एक्सीडेंट हुआ , जिसमें  एक ख़राब  खड़ी ट्रेक्टर ट्राली में  अनियंत्रित  स्विफ्ट कार घुस गई जिसके चलते कार में बैठे  तीन कार सवारों की  की मौत हो गई | घटना में एक व्यक्ति भी घायल हुआ जिसका इलाज किया जा रहा है साथ ही पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है |
cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!