सपा के मशकूर मुन्ना ने रामपुर-बरेली स्थानीय निकाय के लिए कराया नामांकन , नामांकन में  अब्दुल्लाह आजम भी हुए शामिल ,

SHARE:

बरेली|भाजपा के महाराज सिंह के नामांकन कराने के बाद आज सपा के मशकूर मुन्ना ने अपना नामांकन कराया है | मशकूर के नामांकन में सपा में कई नेता शामिल हुए इसमें से सबसे खास नाम रहा अब्दुल्लाह आजम का | अब्दुल्लाह आजम कुछ सपा नेताओं के साथ थार गाड़ी द्वारा बरेली पहुंचे और मशकूर के नामांकन में शामिल हुए | नामांकन करवाने से पहले पहुंचे पार्टी कार्यालय पर अब्दुलाह आजम ने कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ बरेली रामपुर निकाय चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी सभी को एकजुट होकर इस प्रयास में रखना है।

नामांकन में भाग लेने वालों में बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान , सपा नेता अगम मौर्या , पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, शिवचरन कश्यप , वीरेंद्र गोयल , शमीम खाँ सुल्तानी , अताउर रहमान , शहजिल इस्लाम , फहीम इरफान , नासिर कुरैशी , नेहा यादव , भगवत सरन गंगवार , सुल्तान बेग , विजयपाल सिंह , सतेन्द्र यादव , गौरव सक्सेना , रविन्द्र यादव ,असीम रज़ा शामिल रहे | इस मौके पर मशकूर मुन्ना ने कहा कि सपा के लोग  विकास वाले लोग है हम विकास चाहते है | हम विकास के साथ आपसी भाईचारे की बात करते है | हम शिक्षा की बात करते है इसी बात की सजा भुगत रहे है हम | विकास चाहने वाले लोग हमे वोट करेंगे | 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!