शाहजहांपुर पहुंचे सपा डेलिगेशन का  आरोप भाजपा कर रही है बदले की भावना से काम ,

SHARE:

शाहजहांपुर |  पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलने का मामले में सोमवार को सपा का डेलिगेशन लखनऊ से शाहजहांपुर पहुंचा है। लखनऊ से आए सपा के डेलिगेशन पूर्व विधायक की बिल्डिंग पर चले बुलडोजर की जांच के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है। सपा   डेलिगेशन का  आरोप है कि प्रशासन ने विधायक की बहू की बिल्डिंग पर चलाया था वह अवैध रूप से चलाया गया बुलडोजर था।

 

विधायक रोशन लाल वर्मा का बस इतना सा का गुनाह है कि वह बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं। जब वह भाजपा में में थे तो सब कुछ सही था। जब वह सपा में आ गए तो उनकी संपत्तियां अवैध हो गई। बीजेपी बदले की भावना से काम कर रही है। विधायक की लड़ाई सदन से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी। यहां बीजेपी की सरकारी गुंडागर्दी देखने को मिली। बीजेपी सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों पर जुल्म कर रही है। सपा डेलिगेशन में पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा सपा के पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष है राजपाल कश्यप मौजूद थे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!