रामपुर के स्वार रेंज में मिला लेपर्ड का शव , 

SHARE:

रामपुर के स्वार वन रेंज  के ग्राम आर्सल पार्सल में किसान भगविंदर सिंह के फार्म पर एक तेंदुए के मृत पड़े होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पहुंची|  रेंजर मुजाहिद हुसैन ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पशु मोर्चरी भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए की नेचुरल डेथ बताई जा रही है हालाँकि  मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं |

Advertisement

स्वार क्षेत्रीय वन अधिकारी मुजाहिद हुसैन के मुताबिक यह  स्वार रेंज में एक सेक्शन हैं हमारा वहां आरसल पार्सल एक जगह है तो वहा खबर मिली थी कि एक लेपर्ड मरा पड़ा हुआ है तो उस खबर के बेस पर हम अपनी टीम के साथ कल 30 तारीख को खबर मिली थी 7:40 पर तो हम लोग अपने स्टाफ के साथ पहुंचे हैं लगभग 8:45 बजे, तो देखा वहां कोई बलविंदर सिंह का ट्यूबवेल था तो उसके पास में ही वह मरा पड़ा हुआ था लेपर्ड, उसके शरीर को पूरा चेक किया गया |

 

कहीं कोई जख्म का कोई निशान नहीं था तो फिर वही गांव वालों की मौजूदगी में और अपने स्टाफ के साथ में अपनी कस्टडी में लेकर शाजापुर चौकी पर ले आए रात में उसको वही रखा और आज उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद पुष्टि हुई कि उसे क्या परेशानी थी | उसके अंदर ऐसा कोई जख्म  नहीं था जैसे कि मारने का प्रयास कर रहा था ऐसा कुछ नहीं था|  बस साफ-सुथरी बॉडी थी उसकी कुछ अंदरूनी प्रॉब्लम रही होगी उसकी नेचुरल डेथ मानी जा रही है पोस्टमार्टम के बाद पता चला है बाकी आसपास भी हमने देखा और उसकी बॉडी पर कोई निशान नहीं है | उसकी उम्र  लगभग चार-पांच साल के करीब रही होगी |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!