मेरी गर्ल फ्रेंड से करा दो शादी बरना कर दूंगा हत्या , डायल 112 पर धमकी के बाद युवती की हुई थी हत्या !

SHARE:

 

बरेली | भमोरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में एक नया मोड़ आया है जहां पता चला कि हत्यारोपी ने डायल 112 को फोन करके कहा था कि उसकी शादी उसकी गर्ल फ्रेंड से करा दी जाए बरना वह उसकी हत्या कर देगा | यह घटना 4 अप्रैल  की है जब आरोपी ने पड़ोस के गांव के युवती को फ़ोन किया था | इसके साथ डायल 112 को भी डायल करके घटना करने की धमकी दी थी | डायल 112 ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी थी  | वही डायल 112 पर तैनात स्टाफ ने आरोपी को समझाने की कोशिश की वह ऐसा नहीं करे |
जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी विकास ने  4अप्रैल  को अपने गांव के अजय नाम के युवक का फोन चुराया था उसी फोन से हत्यारोपी ने  5 अप्रैल  को अपने पड़ोस गांव की एक अन्य युवती को परेशान किया था इसके बाद आरोपी के खिलाफ 5 अप्रैल  पुलिस से शिकायत हुई थी | इसी बीच आरोपी ने पांच अप्रैल  को ही अपने गांव में राहुल बनकर युवती को  उसी रात 9 बजे फोन किया और मिलने को बुलाया था | जब लड़की लड़के बुलाने पर पहुंची तो मौके पर देखा कि राहुल की जगह विकास है | विकास ने युवती से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है | जब युवती ने उससे नाराज होकर की वह उसकी शिकायत अपने परिवार के लोगों से करेगी | इसी बात से आक्रोशित हत्यारोपी ने लड़की की चुन्नी से उसका गला घोंट दिया | जब वह अचेत हो गई तो घर जाकर एक नुकीला हथियार लाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को पानी से भरे गड्डे में फेंक दिया |
पुलिस ने जब मामले की जाँच शुरू की तो पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लड़की के मोबाइल पर आई अंतिम कॉल की जाँच की तो पता चला कि तो पता चला कि लड़की की अंतिम बार बात अजय से हुई थी | जब पुलिस ने अजय से पूछताछ की तो पता चला कि उसके इस नंबर से लड़की की राहुल से बात हुई थी | जब पुलिस ने राहुल से पूछताछ की तो उसने बताया की विकास ने उसके मोबाइल से बात की थी | वही अजय ने यह भी बताया था कि उसका मोबाइल किसी ने चार अप्रैल  को किसी ने चुरा लिया था |
सीडीआर के आधार पर  आरोपी को किया गया था गिरफ्तार :
एसपी  ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि भमोरा थाना क्षेत्र में युवती की हत्यारोपी ने आंवला थाना क्षेत्र की एक लड़की के सम्बन्ध में डायल 112 को कॉल करके धमकी दी थी , इस सम्बन्ध में डायल 112 द्वारा तुरंत रिस्पॉन्ड दिया गया था | वही आरोपी को सीडीआर डिटेल और मैन्युअल पूछ्ताछ के आधार पर गिरफ्तार किया गया था |
यह थी पूरी घटना : 
 भमोरा थाना क्षेत्र  में  5 अप्रैल की रात को 18 वर्षीय युवती की  उसके सिरफिरे आशिक ने  ने हत्या  दी  थी और उसके शव को तालाब में फेंक दिया  था । जब  6 अप्रैल   की सुबह घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो गांव में सनसनी मच गई थी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । परिजनों ने उस वक्त बताया था कि   युवती दिल्ली से भमोरा में 12 वीं की परीक्षा देने आई थी। इसी दौरान उसके साथ यह घटना हो गई।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!