फतेहगंज पश्चिमी। मामूली बात को लेकर कस्बा में दो पक्षो में झगड़ा हो गया।जिससे दोनो पक्ष के लोग घायल हो गए।पुलिस ने दोनो पक्षो की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है।मोहल्ला नौगवां निवासी विनोद के मुताबिक कस्बा के मेन मार्केट में उसके भाई के द्वारा लगाए गए फलो के ठेले पर गया था। इसी बीच मोहल्ले का राज उर्फ गोल्डन आ गया। खड़े ग्राहकों से पहले फल देने की जिद करने लगा।
उसे थोड़ा समय रुकने को कहा तो गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर हाथापाई करने लगा। आरोप है कि चाक़ू से हमला कर दिया। चाकू सिर में लगने से वह गंभीर घायल हो गया। उधर दूसरे पक्ष राज उर्फ गोल्डन का कहना है। फल खरीदने को लेकर ठेले के पास खड़े विनोद से कहासुनी हो गयी।जिस पर विनोद ने चार पांच लड़के बुलाकर उसको पीटकर घायल कर दिया।पुलिस ने दोनो की तहरीर पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करके घायलों मेडिकल को भेज दिया है।

Author: cradmin
Post Views: 13