मामू मियां के उर्स के मौके पर मुशायरा का हुआ आयोजन

SHARE:

बहेड़ी। हजरत हामिद मियां उर्फ मामू मियां के सालाना तीन रोज़ा उर्स के मौके पर शनिवार की रात एक तरहई मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे में शायरों और उलेमाओं ने मामू मियां की शान में कलाम पेश किए। जायरीनों और अकीदतमंदों ने दरगाह पर पहुंचकर फातेहा पढ़कर दुआएं मांगी।
नगर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित हजरत हामिद मियां उर्फ मामू मियां का सालाना तीन रोज़ा उर्स शनिवार से शुरू हो चुका है। मामू मियां के उर्स के मौके पर सपा के संभावित चेयरमैन प्रत्याशी आरिफ एडवोकेट ने दरगाह पर पहुंचकर चादरपोशी की और मुल्क में अमान चैन कायम रहने की दुआएं कराईं। इस दौरान उनके साथ सज्जादानशीन नवाब मियां, फारुख, फरीद, फरमान आदि मौजूद रहे। आज सोमवार को मामू मियां के उर्स के आखिरी कुल की रस्म अदा की जाएगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!