मजार पहलवान साहब  पर जश्ने मुकम्मल कुरान ए पाक  कार्यक्रम हुआ आयोजित ,

SHARE:

बरेली |  नॉवल्टी  चौराहा स्थित मजार पहलवान साहब पर 10 रमजान उल मुबारक की 11वी शब को जश्ने मुकम्मल कुरान ए पाक का प्रोग्राम हुआ | जहाँ तरावीह मे  कुरान सुनाने वाले हाफ़िज़ शरीफ अहमद अज़हरी की दरगाह पहलवान साहब के सज्जादानशीन फरहान रज़ा खान द्वारा दस्तार बंदी की गयी |

दरगाह कमेटी के सचिव नोमान रज़ा खान ने बताया कि हाजी गुलाम सुब्हानी ने नातो मनकबत का नज़राना पेश किया | और हाफ़िज़ शरीफ ने माहे रमजान करीम की शान बयान करते हुए कहा कि इस खास महीने हमें ज़्यादा से ज़्यादा इबादत करना चाहिए सारे बुरे कामो से बचना चाहिए |

 

प्रोग्राम की सरपरस्ती नबीरे आला हजरत कायदे मिल्लत व आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा  साहब की और सदारत डॉ नफीस खान की रही | दरगाह पहलवान साहब के सज्जादानशीन फरहान रज़ा खान, मो नदीम खान,इमरान खान, मोहम्मद शफी, शहज़ाद पठान नियाज़ी, रिज़वान हुसैन अंसारी, रहबर अंसारी, वासिफ यार खान, आर्यन रज़ा आदि लोग मौजूद रहे |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!