बहेड़ी पुलिस ने अलग अलग मामलों में दो लोगो को किया गिरफ्तार,

SHARE:

बरेली

| बहेड़ी पुलिस ने अलग अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है | पहले मामले में पुलिस ने अभियुक्त आजम पुत्र जलीश अहमद को एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है | पुलिस के अनुसार अभियुक्त आजम पुत्र जलीश अहमद निवासी मो0 टाण्डा कस्बा व थाना बहेड़ी जिला बरेली को एक चाकू के साथ बहेड़ी नैनीताल रोड से पटेरी फार्म को जाने वाले रास्ते पर बहेड़ी नैनीताल रोड से  गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में  मुकदमा  पंजीकृत कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है |

वही दूसरे मामले में अभियुक्त उवैश पुत्र मो0 कमर निवासी मो0 टाण्डा कस्बा व थाना बहेड़ी जिला बरेली  को 06 ग्राम स्मैक के साथ बहेड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है | बहेड़ी पुलिस के मुताबिक  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  कोतवाली बहेडी के प्रभारी निरीक्षक सुनील अहलावत के नेतृत्व मे उ0नि0 दिलशाद खां  , कां0 कन्हैयालाल , ललित मलिक के द्वारा   दोनों घटनाओं के आरोपियों को गिरफ्तार किया है | दूसरा आरोपी नैनीताल रोड से पटेरी फार्म को जाने वाले रास्ते पर बहेड़ी नैनीताल रोड से से  गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने  NDPS Act  में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाही शुरू कर दी है |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!