बदायूं | रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना का विरोध करने पहुंचे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ दिया | जानकारी के मुताबिक शनिवार को बदायूं के रेलवे स्टेशन के एस के इंटर कॉलेज की फील्ड की तरफ प्लेटफार्म नंबर 2 पर सेना भर्ती में अग्निपथ योजना का विरोध करने के उद्देश्य कुछ युवा इकट्ठे हुए थे | इसी दौरान कुछ युवाओं के इकट्ठे होने की सूचना पुलिस को किसी ने दी | इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन युवाओं को वहां से खदेड़ कर भगा दिया। बता दें कि यूपी के कई जिलों में सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आगजनी करने के साथ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया है | फिलहाल पुलिस एतिहातन जिले के सभी ऐसे स्थानों पर नजर बनाई हुई है जहां लोगों का ज्यादा मूवमेंट रहता था |

Author: newsvoxindia
Post Views: 35