पुलिस पार्टी पर पथराव -लात  घूंसो से मारने के आरोप में 5 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

SHARE:

बरेली |  बहेड़ी पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस के साथ हुई  धक्का मुक्की गाली गलोच करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है | बीते दिन पुलिस ने नैनीताल रोड़ पर  जाम लगाए लोगो को हटाने का प्रयास किया था इस दौरान पुलिस के साथ कुछ लोगो ने बदसलूकी की थी इसके बाद ने मौजूद भीड़ पर सख्ती दिखाते हुए  हल्का लाठी चार्ज किया था | पुलिस द्वारा राज किये गए मुकदमे में पुलिस पार्टी पर पथराव करने व लात घूंसो से मारने की भी बात कही गई है | 

दरोगा दानवीर सिंह की ओर से थाने मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट मे कहना है कि जब वह फोर्स के साथ मुख्य बाज़ार मे बरेली नैनीताल मार्ग पर पहुंचे तो 150 से अधिक लोग अनाधिकृत रूप से सड़क मार्ग पर बैठे हुए थे। सड़क पर बैठे लोग यात्रियों और वाहनो को रोक रहे थे जिससे शान्ति एवं लोक व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसपर उन्होंने  मौजूद  लोगों से कहा कि धारा 144 सीआरपीसी लागू की हुई है जिसमे पांच या इससे अधिक व्यक्तियों का अनुमन्य नही है। इसपर वहां बैठे लोग धक्का मुक्की व गाली गलौच पर उतारू हो गए।

 इसपर उन्होंने थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुला लिया जिसपर उनमे से कुछ लोगों ने आसपास पड़ी ईंटों व अदद्धों से पुलिस पर हमला कर दिया एवं लात-घूंसो से हमलावर हो गए। दरोगा का कहना है कि भीड़ को तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग कर दिया गया जिससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने  मामले मे पुलिस नक राशिद निवासी शेरगढ़, शादाब, शुऐब निवासीगण मोहल्ला इस्लामनगर ताज बैंकट हॉल के पास, आदिल पुत्र अंजुम रसीद व आतिफ पुत्र बाबू निवासीगण मीना बाज़ार बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।बता दे कि शुक्रवार को कुछ खुराफातियों ने एक धार्मिक स्थल पर रंग डाल  दिया था इसके बाद नगर में तनाव पूर्ण माहौल हो गया था |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!