पुलिस ने वकील के हत्यारोपी को घटना के चार घंटे में किया गिरफ्तार, एडीजी मौके पर पहुंचे

SHARE:

कमलेश शर्मा

 शाहजहाँपुर में हुई अधिक्ता की हत्या के प्रकरण में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 04 घण्टे के अंदर हत्यारोपी को  गिरफ्तार कर लिया है।  जानकारी के मुताबिक  योगेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व० बृजपाल सिंह निवासी मौo बी०बी०जई हददफ, ईदगाह रोड सदर बाजार  शाहजहाँपुर ने थाने पर आकर तहरीर दी कि प्रार्थी व उसके भाई भूपेन्द्र प्रताप सिंह की सुरेश कुमार गुप्ता पुत्र गेदन लाल गुप्ता निवासी मौ० महमद गढ़ी चौराहा निकट जनता इण्टर कॉलेज थाना कोतवाली  शाहजहाँपुर से मुकदमेवाजी की रंजिश चल रही है. कई बार उनके द्वारा मुकदमेबाजी में
राजीनामा में का दबाब बनाया गया परन्तु प्रार्थी व उसके भाई के न मानने पर प्रार्थी व उसके
भाई को जान से मारने की धमकी दी गयी।

Advertisement

मेरे भाई भूपेन्द्र प्रताप सिंह जजी कचहरी जनपद
शाहजहाँपुर में वकालत का कार्य करते थे आज  करीब 11  बजे प्रार्थी अपने भाई भूपेन्द्र प्रताप सिंह के साथ कचहरी आया था तथा तीसरी मंजिल स्थितः न्यायालय ए०सी०जे०एम० प्रथम के कार्यालय में पहुॅचा तो पीछे से सुरेश कुमार गुप्ता पुत्र गेंदन लाल गुप्ता व गौरव गुप्ता, अंकित गुप्ता पुत्रगण सुरेश कुमार गुप्ता आये। सुरेश कुमार गुप्ता जो तमंचा लिये हुये था उसने मेरे भाई भूपेन्द्र प्रताप सिंह के सिर में गोली मार हत्या कर दी।

तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार पर  धारा 302,120 बी तहत सुरेश कुमार गुप्ता, गौरव गुप्ता व अंकित गुप्ता के खिलाफ मुकदमा  पंजीकृत किया गया।अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक  शाहजहांपुर को घटना के शीघ्र  खुलासे एंव  अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए  । इस क्रम  में शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वकील सुरेश कुमार गुप्ता पुत्र गेदन लाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली घटनास्थल पर मौजूद है साथ ही  उनके द्वारा अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!