दरगाह साबिर पाक पर दरगाह ताजश्शरिया की ओर पेश की गई चादर। मांगी अमनचैन के लिए दुआ

SHARE:

   बरेली |  पिरान कलियर रुड़की स्थित विश्व विख्यात दरगाह हज़रत अली अहमद साबिर-ए-पाक का सालाना उर्स मनाया जा रहा है। आज कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। जिसमें देश-विदेश के लाखों अक़ीदतमंद उर्स में शिरकत करने पहुँचे। इसी कड़ी में बुद्धवार को उर्स के मौके पर दरगाह साबिर पाक के लिए दरगाह ताजुश्शरिया की ओर से चादर रवाना की गई।

Advertisement

जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन व काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां क़ादरी (असजद मियां) की ओर से उनके दामाद व जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) चादर लेकर रवाना हुए। जौहर बाद दरगाह साबिर पाक पर चादर पेश की। गुलपोशी व फ़ातिहाख्वानी के बाद फरमान मियां ने मुल्क भर में अमन-ओ-सुकून व खुशहाली के लिए दुआ की। इसके बाद दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन हज़रत अली मंज़र एजाज़ साबरी (अलीशाह मिया) से मिलकर उर्स-ए-मकूदम अली अहमद साबिर-ए-पाक के उर्स की  मुबारकबाद दी। इस मौके पर बरेली से साकिब अली, नावेद खान, साकिब खान, मुनीर हुसैन, आदि लोग शामिल रहें ।।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!