बरेली | भमोरा थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है | पुलिस के मुताबिक युवक युवती से एक तरफा प्यार करता था और उसने युवती के सहेली के फोन को चुराकर युवती को बुलाया था | इसी दौरान युवक ने युवती से शादी करने की बात कही थी | युवती ने युवक की बात सुनकर शादी करने की बात से इंकार कर दिया और कहा कि वह इस बात की शिकायत अपने घर वालों से करेगी | इस बात से आक्रोशित युवक ने युवती का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया | जब युवती बेहोश हो गई इसके बाद युवक अपने घर चला गया और युवती के गले पर वॉर करके हत्या कर दी | बाद में युवक शव को गड्डे में डालकर चला गया |
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि भमोरा थाना क्षेत्र में 6 मार्च की सुबह 18 वर्षीय एक युवती का शव पानी से गड्डे में मिला था | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था | पुलिस की विवेचना में पता चला कि एक 19 वर्षीय युवक विकास ने युवक की हत्या की थी | विकास ने हत्या वाले दिन युवती को फोन करके बुलाया था और शादी करने की बात कही थी लेकिन युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया था | इस बात से नाराज युवक ने पहले तो युवती का गला घोंटा बाद में घर से नुकीला हथियार लाकर युवती की हत्या कर दी | पुलिस ने हत्यारोपी युवक विकास को गिरफ्तार कर लिया है | घटना में यह भी पता चला कि लड़के ने युवती की सहेली का मोबाइल दो दिन पहले चुरा लिया था | उसी मोबाइल से लड़के ने युवती को बुलाया था | युवती दूसरे लड़के के धोखे में वहां आ गई थी |

Author: newsvoxindia
Post Views: 45