कमलेश शर्मा यूपी के शाहजहाँपुर में जली हुई अवस्था में अर्धनग्न मिली छात्रा की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही मृतिका के परिवार में कोहराम मच गया | दरसल छात्रा 22 फरवरी सुकदेवानन्द कॉलेज से कुछ किलोमीटर की दूरी पर जली और अर्धनग्न हालत में सड़क किनारे मिली थी।इस मामले में छात्रा के बयानों के आधार पर छात्रा की सहेली सहित चार लोगों को जेल भेजा जा चुका है। जानकारी के मुताबिक 22 फरवरी को स्वामी सुकदेवानन्द कॉलेज की स्नातक की छात्रा शाहजहाँपुर स्थित नगरिया मोड़ के रोड किनारे जली हुई अर्धनग्न हालत में मिली थी।सूचना पर पहुंची तिलहर पुलिस ने उसे तत्काल शाहजहाँपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां गम्भीर हालत के चलते बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल में भेजा गया था। छात्रा द्वारा इलाज के दौरान दिए गए बयानों के आधार पर पुलिस ने छात्रा की सहेली सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।पुलिस अधीक्षक एस आनन्दने बताया कि सोमवार रात 2 बजे के आसपास पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई।एसपी एस आनन्द ने बताया कि पीड़िता का लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल में इलाज हो रहा था।पीड़िता की सुरक्षा की दृष्टि से एक सब इंस्पेक्टर तथा महिला सिपाही के अलावा पुरूष सिपाही लगातार पीड़िता की सुरक्षा में तैनात थे।उन्होंने बताया कि पीड़िता के शव को लखनऊ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत ही शाहजहांपुर लाया जाएगा।
