बरेली।बसपा के मेयर पद के प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ जरी वाले ने बारिश के बीच जोरदार जनसंपर्क किया। इस दौरान मोहम्मद यूसुफ ने शहर के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क करके वोट मांगे।यूसुफ ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों को लेकर मेहशपुरा,सीबीगंज क्षेत्र के कई जगहों पर जनसंपर्क कर वोट मांगे ।
इस दौरान यूसुफ ने पार्टी के सिंबल पर वार्ड नंबर से चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन किया , और प्रत्याशी को अपनी शुभकामनाएं दी। हालांकि जनसम्पर्क के दौरान यह भी देखा गया कि यूसुफ भारी बारिश के बीच बहन मायावती के मिशन को जन जन तक पहुंचाने के लिए चिंतित दिखाई दिए। यूसुफ ने अपने कदम कदम भारी बारिश के बीच नहीं रोके। वह लगातार वार्डो में जाकर लोगों से मिलते रहे और सबसे बसपा के चुनाव चिन्ह के सामने बटन दबाने की अपील करते रहे साथ ही निकाय चुनाव में सभासद पद के प्रत्याशियों के लिए भी वोट मांगे।
यूसुफ के जनसंपर्क के दौरान यह भी देखा गया कि उनका बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया और उनकी मेयर चुनाव में जीत हो इसके लिए अपनी शुभकामनाएं दी।यूसुफ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मुस्लमान और जाटव समाज को एक होना पड़ेगा तभी बरेली में इतिहास लिखा जा सकेगा । उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें समाज के सभी तबके से समर्थन मिल रहा है। उनकी जीत पक्की है। वही यूसुफ ने जनता को 11 मई के दिन की याद दिलाते हुए कहा कि सुबह वोट जरूर डालना, आपका एक वोट किसी जीत हार का फैसला कर सकता है इसलिए सबसे अपील करता हूँ कि वोट ज़रूर डाले।
