पिकअप ने पिता पुत्र को मारी थी टक्कर
बरेली । भोजीपुरा के नैनीताल हाइवे पर अभयपुर केशोपुर के पास बीते बुधवार को सड़क दुघर्टना में घायल हुए युवक यूनिस की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि मृतक के पिता की गंभीर हालत है।
उनका मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव तुलसीपुर निवासी महबूब अपने पुत्र यूनिस के साथ अभयपुर बैंक के पास ठेले पर बीड़ी सिगरेट की दुकान लगाता था।वह कल बुधवार को सुबह छह बजे ठेला लेकर अभयपुर पहुंचा।तभी एक बरेली की ओर से आ रही एक पिंकअप ने ठेले में टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल दोनों पिता पुत्रों को समीप के मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया।आज प्रातः यूनिस 28 की उपचार के दौरान मौत हो गई।जब कि यूनिस के पिता गंभीर हालत में है।
परिजनों ने बताया कि हालत खतरे से बाहर है।एस आई सुरेश चंद्र ने पंचायतनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।




