आंवला। कस्बे के मोहल्ला भुर्जीटोला नई बस्ती निवासी नरेंद्र पाल सिंह ने थाना सिरौली पुलिस को बताया बीते रोज मीरगंज बिजली घर से शाम में अपनी बाइक से आंवला अपने घर आ रहा था तभी शिवपुरी में शिवाला फैक्ट्री के पास मोड़ के समीप मीरगंज की ओर से बाइक से तीन लड़के आए और मेरी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक दिया और बाइक और मेरा मोबाइल तथा बाइक में रखे चार पुराने एक नया बिजली का मीटर छीन कर ले गए और कुछ आगे जाकर मेरा मोबाइल फेंक गए। पुलिस ने पीड़ित के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले में जांच शुरू कर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 45