ऑनलाइन गेमिंग में ₹50 हजार हारने पर युवक ने किया आत्महत्या का नाटक, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

SHARE:

बरेली।शौक में शुरू हुआ ऑनलाइन गेम कब जानलेवा खेल बन गया, इसका उदाहरण बरेली के शाही थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां एक 24 वर्षीय युवक ने ऑनलाइन गेम में ₹50 हजार हारने के बाद सोशल मीडिया पर जहर खाने का वीडियो डालकर आत्महत्या का नाटक रचा। वीडियो में उसने खुद को खत्म करने की बात कही, लेकिन अंत में परिजनों ने उसे मुरादाबाद के पाकबड़ा से सकुशल बरामद कर लिया।

गांव दुनका निवासी हसीब अहमद गुरुवार को अचानक घर से गायब हो गया। घरवालों ने जब काफी तलाश के बाद भी कुछ सुराग नहीं पाया, तो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें हसीब कह रहा था कि उसने जहर खा लिया है और अब उसकी आखिरी सांसें बची हैं। वीडियो में उसने एक व्यक्ति पर ₹50 हजार गेमिंग के लिए देने और वापस न कर पाने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया।

वीडियो के अंतिम हिस्से में हसीब भावुक होकर कहता है—“कहा-सुना माफ करना…” और रो पड़ता है। इस वीडियो ने परिजनों की चिंता और बढ़ा दी। भाई नदीम अहमद ने थाने में तहरीर देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और तलाश शुरू की। इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि हसीब मुरादाबाद के पाकबड़ा में है, जहां से उसे सकुशल घर लाया गया।

ग्राम प्रधान अफसर अहमद ने बताया कि हसीब पहले भी शादी वाले दिन अचानक गायब हो गया था, जिसे बाद में खोज कर दूल्हा बनाया गया था। अब फिर उसने ऐसा नाटक कर परिवार को चिंता में डाल दिया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!