युवा अधिवक्ता अनुज सक्सेना को बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने किया सम्मानित

SHARE:

बरेली। पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा फोरम (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में बरेली बार एसोसिएशन के पुनः निर्वाचित अध्यक्ष  मनोज हरित एडवोकेट एवं सचिव  दीपक पांडेय एडवोकेट का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इसी कार्यक्रम में युवा अधिवक्ता अनुज सक्सेना को उनके कार्य, लगन और अधिवक्ता समाज में सक्रिय भूमिका के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री मनोज हरित एडवोकेट ने युवा अधिवक्ता अनुज सक्सेना को सम्मानित करते हुए कहा कि युवा अधिवक्ता न्याय व्यवस्था की रीढ़ होते हैं और उनके सकारात्मक योगदान से ही बार एसोसिएशन और अधिवक्ता समाज का भविष्य सशक्त बनता है। उन्होंने युवाओं से ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ अपने पेशे का निर्वहन करने का आह्वान किया।

सम्मान प्राप्त करने पर अनुज सक्सेना ने ईश्वर, गुरुजनों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक जिम्मेदारी और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा।

कार्यक्रम में फोरम के संरक्षक अमजद सलीम एडवोकेट, जिला अध्यक्ष पंकज साहनी, महानगर कोषाध्यक्ष  विक्रम साहनी सहित अधिवक्ता समाज के अनेक वरिष्ठ व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और युवा अधिवक्ताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सम्मान समारोह सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें अधिवक्ता समाज की एकजुटता और युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने का संदेश स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!