सकलैनी मियां आप बहुत याद आओगे , यह कहकर अक़ीदमंदों ने नम आंखों से दीअंतिम विदाई ,

SHARE:

बरेली। शहर और दुनिया  में विशेष पहचान रखने वाले हजरत शाह शराफ़त मियां दरगाह के सज्जादानशीन एवं मुस्लिम धर्मगुरु सकलैनी मियां का शुक्रवार शाम को बीमारी के चलते इंतकाल हो गया था । आज सकलैनी मियां के जनाजे में उनके हजारों की संख्या में मुरीद शामिल हुए , जिसे जहाँ जगह मिली वह सकलैनी मियां के सम्मान में खड़ा हो गया। वही मियां के मुरीदों में खबर पाकर यूपी -उत्तराखण्ड सहित कई राज्यों से उनके मुरीद उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए । इस दौरान कुछ लोग यह कहते हुए दिखाई दिए कि मियां आप बहुत याद आओगे । कुछ यह भी कहते हुए नजर आए मियां आपकी कमी को पूरा करना बहुत मुश्किल हैं। बता दे कि सकलैनी मियां की नमाज ए जनाजा इस्लामियां में पढ़ी गई थी , जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।प्रशासन ने नमाज ए जनाजा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे ताकि किसी भी के लिए किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो ।

Advertisement

 

 

नमाज़ ए जनाज़ा के बाद मग़फ़िरत की दुआ में शामिल हुए अकीदतमंद

जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि हज़रत शाह शराफ़त मियाँ दरगाह के सज्जादानशीन मोहम्मद सकलैन मियाँ साहब के दुनिया ए फानी से रुख्सत होने की कमी को पूरा नही किया जा सकता,धर्म गुरु होने के साथ साथ दीन दुखियों की हमेशा सहायता की,ज़रूरतमंदों की मदद और गरीब बच्चियों की शादियां कराना, सामुहिक निकाह प्रोग्राम जैसे आयोजनों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।इस मौके पर बरेली हज सेवा समिति के महासचिव हाजी ई. अनीस अहमद ख़ाँ,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,डॉ अनीस बेग,पम्मी वारसी,हाजी यासीन कुरैशी,अहमद उल्लाह वारसी,हाजी फैज़ान ख़ाँ क़ादरी सय्यद हामिद अली,मोहम्मद शादाब,मोहम्मद ऐजाज़ आदि शामिल रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!