बरेली में योगी सरकार का बड़ा एक्शन: नॉवेल्टी चौराहे पर अवैध बाजार पर चलेगा बुलडोजर, दुकानदारों में हड़कंप

SHARE:

बरेली योगी सरकार की सख्त कार्रवाई अब बरेली में भी देखने को मिलेगी। शहर के नॉवेल्टी चौराहे पर स्थित अवैध बाजार पर नगर निगम का बुलडोजर चलने जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह बाजार वक्फ की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया है, जो मौलाना  तौकीर रजा

के करीबी डॉक्टर नफीस के कब्जे में है।

 

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि नगर निगम के नाले पर 38 दुकानों का निर्माण भी किया गया है।नगर निगम ने इस अवैध बाजार को चिन्हित कर लिया है और सोमवार को इस पर कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली गई है। निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को दोपहर 3 बजे तक का समय दिया है ताकि वे अपना सामान हटा सकें।

इस खबर को भी पढ़े

https://newsvoxindia.com/before-the-announcement-of-tauqir-raza-bareilly-polices-flag-march-strict-on-the-demonstration-without-permission/

इस कार्रवाई की खबर मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। कई दुकानदार तेजी से अपना सामान समेटने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि इसी बिल्डिंग में आईएमसी का दफ्तर भी संचालित है।नगर निगम अधिकारियों के अनुसार कि  अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है।

इस तरह से बडी मौलाना समर्थकों की मुसीबतें

बरेली में जुमे को हुए वबाल के मामले में मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद मौलाना समर्थक निशाने पर आ गए थे । वबाल के मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी के बाद लगातार पुलिस प्रशासन आरोपियों को कार्रवाई कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने नदीम खान को शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

https://newsvoxindia.com/jumas-prayer-was-on-foot-march-in-the-midst-of-tight-security/

https://newsvoxindia.com/after-the-prayers-of-jumme-in-bareilly-many-miscreants-in-custody-light-lathicharge-status-of-police-under-control/

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!