खलियान की जमीन पर दोबारा कब्ज़ा करने पर लेखपाल ने कराया मुकदमा

SHARE:

शीशगढ़।प्रधानपति की शिकायत पर राजस्व टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में खलियान की जमीन से कुछ दिन पूर्व ही जमीन को जोतकर कब्जा मुक्त कराया था।उस जमीन पर दबंग द्वारा दुबारा अबैध कब्जा करने पर लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने लोक क्षति निवारण अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गाँव मलसाखेड़ा में गाटा संख्या 48 रकबा 0.326 भूमि राजस्व रिकार्ड में खलियान में दर्ज है। उक्त भूमि पर गतदिनों गाँव के ही जाहिद खान पुत्र याकूब खान ने अबैध कब्जा कर लिया था।
जिसकी शिकायत प्रधानपति मोतीराम वर्मा ने एसडीएम मीरगंज से की थी।शिकायत पर नायव तहसीलदार कु.नम्रता,नायव तहसीलदार शिवा वर्मा की उपस्थिति में राजस्व टीम के द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में खलियान की भूमि को जोतकर कब्जा मुक्त कराया था।अब उसी भूमि पर दोबारा से आरोपी ने अवैध कब्जा कर लिया।जानकारी होने पर लेखपाल पुष्पेंद्र सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी तहसील कालोनी मीरगंज ने आरोपी जाहिद खान पुत्र याकूब खान के खिलाफ लोक क्षति निवारण अधिनियम के तहत अवैध कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!