देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक पीडिता को आरोपियों ने घर मे धुसकर कपडे फाड दिये । और मारपीट कर घायल कर दिया।यही नहीं पीडिता जब रिछा चौकी पहुंची तो पुलिस ने एक न सुनी और धमकी देते हुए भगा दिया ।पीडिता का आरोप है, कि 16 माई को वह अपने पति और बच्चों के साथ अपने घर पर खाना खा रही थी । कि तभी देवर हसीब अहमद और वहीद अहमद दो अन्य लोग घर मे धुस आये,और मारपीट शुरू कर दी । धारदार हथियार से हमला भी किया। पीडिता के पति ने विरोध किया तो उसे भी मारापीटा।
शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये,और 65,105 रुपये ले गये।पीडिता का आरोप है,कि वह शिकायत लेकर रिछा पुलिस चौकी पर गयी,तो उसे वहां से भगा दिया गया।पीडिता ने देवरनियां कोतवाली मे तहरीर दी,जिसपर हसीब अहमद, वहीद अहमद और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है,जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
