Mathura: जिले में कृमि मुक्ति अभियान शुरू, 19 साल तक के बच्चों के खिलाएं एल्वेंडाजोल

SHARE:

मथुरा, एनवीआई रिपोर्टर

जनपद मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव यादव के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत सोमवार से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान शुरू हो गया। पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल सिविल लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज यादव ने उपस्थित बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर अभियान आरंभ किया।

अभियान के पहले दिन सोमवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित निजी एवं सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की गोली खिलाई गई। अभियान के दौरान जो बच्चे दवा खाने से छूट जाएंगे उन्हें 14 अगस्त को मॉप-अप राउंड के दौरान दवा खिलाई जाएगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों कृमि संक्रमण होने की आशंका रहती है।

कृमि संक्रमण के कारण कुपोषण हो जाता है। पेट के कीड़े संक्रमित व्यक्ति के शरीर से पोषण लेते हैं, जिसके कारण अच्छा पौष्टिक भोजन देने के बाद भी बच्चा कुपोषित रहता है। इसलिए सभी जनपदवासियों से अपील है कि वे अपने एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को 10 फरवरी को चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के दौरान अल्बेंडाजोल की दवा जरूर खिलाएं। कृमि मुक्ति अभियान बच्चों को स्वस्थ रखने की दिशा में एक कदम है। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!