सहेली से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या,मुकदमा दर्ज

SHARE:

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी टेलर महिला ने गुरुवार शाम को अपने घर में दुपट्टे के सहारे पंखे के कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी।मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस मृतका की सहेली और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यो के खिलाफ महिला को परेशान करने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
ग्राम बंजरिया निवासी राजकुमार सिंह पुत्र मोरपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि पिछले दो वर्ष से उसकी पत्नी स्वाति सिंह को उसकी सहेली ज्योति पुत्री छत्रपाल सिंह अपने साथ रहने को मजबूर कर रही थी।जिसमें ज्योति के परिवार की शकुंतला देवी,खुशबू निवासी बंजरिया  तथा सुमन निवासी मोहदीपुर थाना शेरगढ़ भी साथ देते थे।आरोप है  ज्योति  राजकुमार सिंह के नौकरी पर जाने के बाद स्वाति सिंह को बुलाकर अपने घर ले जाती थी। और  पति से अलग रहने को मजबूर करती थी।
उसनें महिला का मोबाइल भी गायब कर दिया था।महिला पति से अलग रहने को को  मना करती तो वह उसके साथ मारपीट करते थे। स्वाति को ज्योति से लगाव हो गया था।जिसका वह फायदा उठाती थी। बाद में तंग आकर गुरुवार को स्वाति सिंह ने फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।मृतका का पति राजकुमार रुद्रपुर में प्राइवेट नौकरी करता है।कल शाम को ज़ब वह नौकरी से लौटा तो उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी।
पीड़ित पति ने तुरन्त चौकी बंजरिया पुलिस को सूचना दी थी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम को भेज कर मामले की जाँच शुरू की थी।मृतका के पति राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने ज्योति,शकुंतला देवी,खुशबू और सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!