बरेली । कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला को शनिवार को आरोपियों ने गोली मारकर कर घायल कर दिया था। वहीं महिला ने होश आने पर अपहरणकर्ताओं पर रेप करने का आरोप भी लगाया है। घटना के कई घंटे होने के बाद महिला ने हंगामा काट दिया।महिला का आरोप है कि उसका बीते दिन कार सवारों ने अपहरण करने के साथ उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है।
पीड़िता का आरोप है कि उसने कल से शरीर मे लगी गोली निकालने के साथ रेप होने के परीक्षण की मांग की है। लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। महिला ने बताया कि वह वर्तमान में इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली हूँ। बीते दिन उसे कोविड हॉस्पिटल के पास कुछ लोग कार में खींचकर अपने साथ ले गए जहां तीन लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला ने यह भी बताया कि जब से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
तब से उसे यहां का स्टाफ रेप परीक्षण का आश्वासन दे रहा है और ना ही उसके शरीर मे फंसी गोली को निकाला जा रहा है। बाद में परेशान महिला ने अपने परीक्षण और गोली निकालने को हंगामा काटा । इसके बाद महिला इमरजेंसी से वार्ड से बाहर निकल आई । मौके पर मौजूद पुलिस महिला को समझाने की कोशिश करती रही ।पर महिला ने नहीं मानी । महिला का कहना था ऐसे तो उसकी मौत हो जाएगी । जिला अस्पताल में उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने अपने अधिकारियों को फोन करके घटना की जानकारी दी । इसके बाद कोतवाली पुलिस ने महिला को समझाया और आधे घंटे में मेडिकल का आश्वासन दिया इसके बाद महिला बार्ड में वापस चली गई।
खबर नंबर 03 का फोटो
खबर नंबर 04
