बहू ने ससुर सहित ससुरालजनों पर लगाये गंभीर आरोप, शिकायत पर भोजीपुरा पुलिस ने दर्ज किया केस

पत्नी को घर से निकाला पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

SHARE:

 

दहेज में शहर में मकान की मांग, ससुर रखता था बुरी नजर

Advertisement

भोजीपुरा।एक युवक ने अपनी पत्नी को महिला दोस्त के चक्कर में घर से शहर में मकान खरीदकर देने की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। भोजीपुरा पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी वर्ष 2017 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी विवाहिता की मां ने दस लाख रुपये खर्च किए थे।शादी के कुछ वर्ष तो ठीक-ठाक से बीते।

 

 

 

आरोप है कि इसके बाद पति,सांस, ससुर द्वारा दहेज में बरेली शहर में मकान की मांग की जाने लगी।इसी दौरान विवाहिता ने एक पुत्र को जन्म दिया।इसके बाद दहेज लोभियों की मांग और व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। पीड़िता का आरोप है कि पति देशान्तर चौधरी एक महिला दोस्त को घर ले आए और पत्नी की तरह रखने लगे। विवाहिता ने ससुर से शिकायत की ससुर बोले जब बेटा नहीं रखना चाहता है तो उसके साथ रहे। आरोप ससुर ने उसके साथ छेड़खानी व जबरदस्ती की।जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे पति व उसकी महिला दोस्त ने गडांसा लेकर जान से मारने की नीयत से हमला किया।

 

 

लेकिन वह किसी तरह बचकर पड़ोसी के घर जाकर छिप गई और दिन में मायके चली गई। पीड़िता ने भोजीपुरा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति देशांतर चौधरी,सास मंजू, ससुर राजवीर सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!