मीरगंज विधायक सहित कई नेता परिवार को ढांढस बंधाने पँहुचे।
शीशगढ़। रविवार को हरिद्वार में मंसा देवी मंदिर के रास्ते पर भगदड़ मच जाने में गांव सहोड़ा निवासी पंकज कुमार के पुत्र आरुष 8 वर्ष की दबकर मौत हो जाने पर पी एम के बाद आरुष का शव देर रात सहोड़ा पहुंचा तो परिवार में चीख पुकार मच गई।
शव घर आने की सूचना मिलते ही गांव वासी उनके घर की तरफ दौड़ पड़े। इकलौते पुत्र की मौत से परिवार के साथ ही मोहल्ला में मातम छा गया। इस दर्द विदारक घटना को सोचकर लोग अपने आंसू भी नहीं रोक पा रहे थे। हर कोई परिवार जनों को ढांढस बंधा रहा था। सोमबार को आरुष का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शीशगढ़ के गांव सहोड़ा निवासी निर्मला देवी पत्नी पंकज कुमार अपने दो बच्चे आरुष 8 वर्ष व सौम्या 6 वर्ष को साथ लेकर अपने मायके गांव पदपुरी से अपने भतीजे के मुंडन कार्य को 26 जुलाई हरिद्वार गई थी। जहां रविवार को मनसा देवी मंदिर के रास्ते में भगदड़ मचने पर आरुष की दबकर मौत हो गई थी। जबकि निर्मला देवी व बेटी सौम्या घायल हो गई थी।
उधर आरुष की मौत की सूचना पर मीरगंज बिधायक डॉक्टर डी सी वर्मा,ब्लॉक प्रमुख शेरगढ़ भपेंद्र कुर्मी,समाज सेवी महेंद्र हिन्दू,मीरगंज ब्लॉक प्रमुख,भाजपा नेता रमेश फौजी,रामौतार मौर्य, डॉ रामौतार गंगवार सहित कई नेता मृतक के गांव सहोड़ा पहुंचे और दुखद घटना का शोक व्यक्त कर परिजनों को ढांढस बंधाया।
