आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन मन प्रसन्न रहेगा वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है कार्य क्षेत्र में वृद्धि के साथ स्थान परिवर्तन हो सकता है
वृष, आज के दिन मन में उथल-पुथल रहेगी आत्मविश्वास कमजोर होगा नौकरी में कार्य क्षेत्र में बदलाव की आवश्यकता है आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है
मिथुन, आज के दिन धैर्यशीलता बनाकर रखें परिवार में मांगलिक कार्यक्रम हो सकते है व्यापार संबंधित भाग दौड़ अधिक रहेगी
कर्क आज के दिन आत्म संयम रहे हैं संतान की सेहत का ध्यान रखें नौकरी में बदलाव हो सकता है आय में वृद्धि होगी
सिंह, आज के दिन आत्मविश्वास भरपूर रहेगा कारोबार में वृद्धि होगी नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है पिता का ध्यान रखें
कन्या, आज के दिन मन अशांत रहेगा व्यापार में बदलाव की संभावना है नौकरी में अच्छे अवसर भी मिल सकते है खान-पान में रुचि बनेगी
तुला, आज के दिन स्वभाव में नम्रता रहेगी जीवन में सुख रहेगा शैक्षिक वा शोध कार्यों में सफल रहेंगे स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें
वृश्चिक, आज के दिन व्यापार में अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी मित्रों का सहयोग मिल सकता है शैक्षिक कार्यों में सफल होंगे
धनु, आज के दिन वाणी पर संयम रखें वाद विवाद से दूर रहें किसी नए व्यापार को शुरू करने का मन में विचार आ सकता है
मकर, आज के दिन आत्मविश्वास में वृद्धि होगी परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं खर्चे पर संयम रखें
कुंभ, आज के दिन धैर्यशीलता बना कर रखें संतान सुख में वृद्धि होगी परिवार में आनंद बना रहेगा यात्रा पर जाने का योग है
मीन, आज के दिन परिवार की सेहत का ध्यान रखें पिता का साथ मिलेगा कारोबार में वृद्धि होगी मित्रों का सहयोग बना रहेगा
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
पिंगल नाम संवत्सर
फाल्गुन मास
कृष्ण पक्ष:
24 फरवरी 2025
दिन सोमवार
एकादशी तिथि
राहुकाल प्रातः 7:30 बजे से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया 6:00 बजे से 7:30 बजे तक
शुभ चौघड़िया 9:00 से 10:30 बजे तक
लाभ चौघड़िया 3:00 बजे से 4:30 बजे तक
अमृत चौघड़िया 4:30 बजे से 6:00 बजे तक
