आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास करें जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें।
वृष, आज के दिन शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे नौकरी में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
मिथुन, आज के दिन शिक्षा क्षेत्र में लाभ होगा व्यापार में अधिक परिश्रम की आवश्यकता है।
कर्क, आज के दिन लोगों से बातचीत का संतुलन बनाकर करें
वादी में मधुरता रखें धन लाभ का योग है।
सिंह, आज के दिन आत्मविश्वास में कमी रहेगी कुटुंब परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं मित्र का सहयोग मिलेगा।
कन्या, आज के दिन व्यवहार के आधार पर व्यापार में लाभ होगा
परिवार का सहयोग मिलेगा।
तुला, आज के दिन मन में उतार-चढ़ाव रहेगा वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा विवाद बढ़ सकते हैं।
वृश्चिक, आज के दिन संतान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त होंगे शैक्षिक कार्यों में लाभ होगा।
धनु, आज के दिन किसी कारण व्यर्थ में क्रोध आ सकता है क्रोध पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें अन्यथा विवाद बढ़ सकता है।
मकर, आज के दिन स्वास्थ्य संबंधी समस्या बढ़ सकती है सावधानी से कार्य को करें स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कुंभ, आज के दिन व्यापार को लेकर भाग दौड़ अधिक हो सकती है सेहत का ध्यान रखें।
मीन, आज के दिन कोर्ट कचहरी के मामलों में लाभ होने वाला है भूमि संबंधित व्यापार से लाभ प्राप्त होगा।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर2081
साके 1946
कार्तिक मास
कृष्ण पक्ष:
शरद ऋतु
29 अक्टूबर 2024
दिन मंगलवार
पर्व, धनतेरस धन्वंतरी भगवान जी की पूजा आज ही के दिन की जाएगी
द्वादशी तिथि 10:59 तक आगे त्रयोदशी लग जाएगी
राहुकाल दोपहर 3:00 से 4:30 तक
लाभ चौघड़िया 10:30 बजे से 12:00 बजे तक
अमृत चौघड़िया 12:00 बजे से 1:30 बजे तक
