भोजीपुरा। नैनीताल हाइवे पर खनन करके मिट्टी ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली को खनन अधिकारी ने सीज कर दिया। ट्रैक्टर ट्राली को भोजीपुरा थाने पर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार आज शनिवार को खनन अधिकारी मनीष कुमार नैनीताल हाइवे से कहीं जा रहे थे।तभी दभौरा खंजनपुर गांव के पास नैनीताल हाइवे पर एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लेकर जा रही थी। तभी हाइवे से गुजर रहे खनन अधिकारी की नजर ट्रैक्टर ट्राली पर पड़ गई।खनन अधिकारी ने साथ में चल रहे सुरक्षा गार्डों से ट्रैक्टर ट्राली को रुकवा लिया।
खनन अधिकारी ने ट्रैक्टर चालक से मिट्टी के खनन की परमीशन मांगी तो वह परमीशन नहीं दिखा सका। खनन अधिकारी के सुरक्षा कर्मी ट्रैक्टर ट्राली को भोजीपुरा थाने पर ले आए और ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर भोजीपुरा थाने पर खड़ा करवा दिया।खनन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर भोजीपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। जुर्माना अदा करने के बाद ही ट्रैक्टर ट्राली रिलीज हो सकेगी।खनन अधिकारी ने बताया ट्रैक्टर ट्राली चालक भोजीपुरा के गांव दोहरिया निवासी जासिम है।
