बरेली। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने आज महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि गांधी जी के जीवन दर्शन से प्रेरित होकर आज हमें यह प्रण लेना होगा कि हम अपने दायित्वों का पालन निष्ठा पूर्वक करें। गांधी जी अपने साथ दक्षिण अफ्रीका में हुई रेल घटना से डरे नहीं बल्कि इसका उन्होंने डटकर मुकाबला किया। इसी प्रकार से हमें भी अपने जीवन काल में आयी घटनाओं का डरकर नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करना चाहिये। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन अत्यंत ही सरल था। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री बचपन से ही स्वतंत्रता संग्राम की ओर आकर्षित हुए और हमें गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी से प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी राजनेता के साथ-साथ महान लेखक तथा पत्रकार भी थे। उन्होंने कहा कि गांधी जी हमेशा स्वच्छता पर ध्यान देते थे उसी प्रकार हमें भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने द्रोपदी इंटर कॉलेज के अध्यापक एवं छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री ने जो भी कार्य किए उसको शब्दों में बांध पाना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को इन दोनों महापुरुषों की पुस्तकों को अवश्य पढ़ना चाहिए।कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पांडे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5