समर कैम्प में तनावमुक्त रखने के बताए गए तरीके

SHARE:

समर कैम्प का आयोजन मनोरंजन के साथ बच्चों मे छुपी प्रतिभा को सामने लाने का अच्छा माध्यम: सक्सेना

Advertisement

देवरनियां। मिशन ग्लोबल एकेडमी सिंधौरा (रिछा) मे पांच दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ मंगलवार से हुआ। इसका शुभारंभ विघालय संरक्षक आर के सक्सेना द्वारा किया गया।समर कैम्प मे बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। समर कैम्प के पहले दिन हार्टफुलनेस मैडिटेनर और विघालय संरक्षक आर के सक्सेना ने बच्चों को रोलेक्सेशन की तकनीकी सिखाई,जिससे बच्चे अपने आप को तनावमुक्त रख सकते हैं। हार्टफुल नेस ट्रेनर ने बताया कि आज के तनावपूर्ण वातावरण मे हार्ट फुल नेस रिलरक्सेशन एंव मेडिटेशन विश्व स्तर पर स्वास्थ्य, सरल,सहज एंव समग्र जीवन शैली मे स्वीकार किया जा रहा है।

 

 

समर कैम्प के उपदेशों के बारे मे जानकारी देते हुए विघालय संरक्षक आर के सक्सेना ने बताया कि समर कैम्प का आयोजन बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ ही उनमे छुपी प्रतिभा को सामने लाने का एक अच्छा माध्यम है,जिसमे बच्चे टीम वर्क‌ मे काम करने के अलावा क्रेएटिव दक्षताओं मे पारंगत हो जाते हैं।
समर कैम्प के दुसरे सत्र मे एयरोविक्स एंव जुम्बाडासिंग के साथ बच्चों ने एक्सरासाइन करना सीखा,जिससे वे स्वास्थ्य और चुस्त रह सकेगें। अंतिम सत्र मे बच्चों ने कूल डांस का आंनद लिया।

 

 

इस अवसर पर विघालय प्रबन्धक जितिन सक्सेना, डायरेक्टर अमित देवल,प्रधानाचार्य बीके कशयप,उप प्रधानाचार्य मोबीन‌ मलिक,संजय सक्सेना, सिदरा, राफिया, कैफी,लता, काजल, सौरभ गौड,रामेन्द्र पाठक, मोहम्मद रेहान,निशा,गीता कश्यप,हरीश कुमार, विपिन सिंह, आशुतोष वर्मा आदि प्रमुख मौजूद रहे।
फोटो— समर कैम्प मे मस्ती करते बच्चे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!