बरेली। समाजवादी पार्टी के संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से कैंट विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) का एस.आई.आर. प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षण शिविर आई.एम.ए. हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, बरेली–पीलीभीत प्रभारी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद वीरपाल सिंह यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया।
प्रशिक्षण शिविर में बूथ लेवल एजेंटों को एस.आई.आर. प्रक्रिया की बारीक जानकारी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं ने बीएलए का शाल पहनाकर स्वागत किया, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।

मुख्य अतिथि वीरपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ लेवल एजेंट कोई साधारण पद नहीं, बल्कि पार्टी की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। बूथ पर संगठन की मजबूती ही चुनावी जीत की नींव होती है। उन्होंने कहा कि यदि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनानी है, तो हर कार्यकर्ता को बूथ पर मजबूती से डटना होगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह धर्म के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। भाजपा के पन्ना सिस्टम को मात देने के लिए समाजवादी पार्टी को “मेरा पेज, मेरा नाम” रणनीति पर गंभीरता से काम करना होगा, जिसमें हर कार्यकर्ता अपने बूथ के एक पन्ने की जिम्मेदारी लेकर जीत सुनिश्चित करेगा।
महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि संविधान की रक्षा, रोजगार, प्रेम और सामाजिक सद्भाव के लिए सपा सरकार बनाना जरूरी है। उन्होंने बीएलए को संगठन की रीढ़ बताते हुए कहा कि जब बूथ मजबूत होगा, तभी सरकार बनाकर जनता के हितों की रक्षा की जा सकेगी।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधन किया। अंत में मुख्य अतिथि वीरपाल सिंह यादव और महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी का पुष्पमाला, पगड़ी और शाल पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में पदाधिकारी, पार्षद, महिला सभा, अल्पसंख्यक सभा एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता मौजूद रहे।



