बरेली। सैदपुर हॉकिंस स्थित चैंपियन हेल्थ क्लब में अशोक महान सेवा संघ बरेली के प्रथम अध्यक्ष व संरक्षक परिनिव्रत वी.डी. मौर्य की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में पारिवारिक सदस्य, समाजसेवी, मित्रगण और स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए और सभी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत तीन मिनट के मौन के साथ हुई। इसके पश्चात वक्ताओं ने उनके जीवन, सामाजिक योगदान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को याद किया। विवेक शाक्य, शत्रुघ्न मौर्य, गोविंद सैनी, डॉ. हरिओम मौर्य और आर.के. मौर्य ने अपने वक्तव्यों में उन्हें एक सच्चा कर्मयोगी, समाजसेवी और सरल स्वभाव का व्यक्ति बताया।
“एक विचारधारा बनकर जीवित रहेंगे”
सभा में मगन पाल मौर्य ने अपने उद्बोधन में कहा, “वी.डी. मौर्य न सिर्फ एक जिम्मेदार परिवार प्रमुख थे, बल्कि समाज के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता उन्हें विशेष बनाती थी। उन्होंने हमेशा सत्य, ईमानदारी और सेवा को अपने जीवन के मूल में रखा। उनका जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है — वे अब सिर्फ व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा बन चुके हैं।”
सभा में मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों में अशोक चन्द्र मौर्य, चंद्रपाल सिंह मौर्य (महासचिव, अशोक सेवा संघ), राम रहीस शाक्य, शिवम् प्रजापति, हरपाल मौर्य, भूपेंद्र मौर्य, राजेन्द्र मौर्य, चेतराम मौर्य, ब्राह्मानंद मौर्य, राज मौर्य, बसीम, माधव और रामनरेश मौर्य सहित अनेक श्रद्धालु शामिल रहे।
सभी ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम का समापन मोमबत्ती जलाकर और शांति पाठ के साथ किया गया।
