,
बरेली । बारादरी के यूट्यूबर जावेद हुसैन ने 21 अक्टूबर को कार से बच्ची के कुचल जाने से हुई मौत के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष रखा है। जावेद ने कहा कि उसे इस केस में जबर्दस्ती फंसाये जाने की कोशिश की जा रही है। जावेद ने कहा कि घटना वाले दिन उसने एक शादी समारोह में शाहजहांपुर के कटरा जाने के लिए गाड़ी बुक की थी । जिसका उसने ऑनलाइन एडवांस भी दिया था । जब वह अपने घर से हजियापुर चुंगी के पास पहुंचे थे तभी बच्ची गाड़ी के नीचे आ गई। उन्होंने कार को रोककर बच्ची को ड्राइवर के साथ अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई।
बच्ची की मौत के बारे में कहा जा रहा है कि बच्ची की मौत उनकी कार से हुई है। जबकि वह कार भाड़े की थी। वह उस कार के मालिक भी नहीं थे । उनके पास तो खुद की मोटरसाइकिल तक नहीं है उन पर आरोप बेबुनियादी लगाए जा रहे है। जावेद ने कहा कि उसे बच्ची की मौत पर दुख है ।उसके द्वारा पीड़ित परिवार की जितनी मदद हो सकेगी वह करेगा । वही प्रसिद्ध यूटूबर ईशान अली ने कहा कि यह हादसा था हादसा रहने देना चाहिए। इसका रूप चेंज किया जा रहा है। कहा जा रहा था कि उस समय रील बन रही थी ऐसा कुछ नहीं है। कार में बैठे लोग शादी में शरीक होने जा रहे थे । जावेद अच्छे दिल के है। उन्हें भी घटना पर दुख है।
