देहरादून । उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। राज्यभर में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया, खासकर उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों में मतदान को लेकर खासा जोश देखने को मिला।
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में देर शाम तक करीब 55 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 12 बजे तक 27 प्रतिशत और 2 बजे तक यह आंकड़ा 41.87 प्रतिशत पर पहुंच गया था। कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
चुनाव में खेल मंत्री रेखा आर्या, पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज, विधायक मुन्ना सिंह चौहान और प्रताप सिंह नेगी सहित कई प्रमुख नेताओं ने मतदान किया।
इस चरण में राज्य के 12 जिलों के 49 विकासखंडों में बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव हुआ, जिसमें लगभग 26 लाख मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना था। हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में मतदान कराया गया।
गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में कुल 5823 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिलावार विवरण इस प्रकार रहा—अल्मोड़ा में 649, बागेश्वर 461, चंपावत 182, चमोली 258, देहरादून 509, नैनीताल 312, पौड़ी 642, पिथौरागढ़ 378, रुद्रप्रयाग 459, उत्तरकाशी 272, ऊधमसिंहनगर 922 और टिहरी में 779 बूथों पर मतदान हुआ।
दूसरे चरण का मतदान आगामी 28 जुलाई को कराया जाएगा, जबकि दोनों चरणों की मतगणना 31 जुलाई को होगी।
मुख्यमंत्री धामी ने भी डाला वोट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर जिले के नगला तराई स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 3 पर लाइन में लगकर मतदान किया। उनके साथ उनकी माता बिशना देवी ने भी वोट डाला। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे पंचायत व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें।
