बरेली के राजेंद्र नगर स्थित कैफे में नर्सिंग छात्रा की जन्मदिन पार्टी के दौरान विवाद की स्थिति बन गई। सूचना पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।

राजेंद्र नगर कैफे में नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी में विवाद, पुलिस ने संभाला मामला

SHARE:

बरेली। शनिवार को राजेंद्र नगर स्थित एक कैफे में नर्सिंग की छात्रा की जन्मदिन पार्टी के दौरान उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब कुछ संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। छात्रा अपने सहपाठियों और मित्रों के साथ कैफे में जन्मदिन मना रही थी। इसी दौरान अचानक पहुंचे लोगों ने कैफे के भीतर नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

स्थिति बिगड़ती देख प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। पुलिस के पहुंचने तक कैफे और आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
मित्रों के साथ पार्टी को लेकर हुआ विवाद पार्टी में कुल करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं शामिल थे, जिनमें अधिकांश हिंदू छात्र थे, जबकि दो मुस्लिम युवक भी मौजूद थे।

 

इन्हीं दो युवकों की मौजूदगी को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कैफे के भीतर नारे लगाए गए, जिससे पार्टी में शामिल छात्राएं घबरा गईं।छात्राओं ने पुलिस को बताया कि यह केवल दोस्तों के बीच आयोजित एक सामान्य जन्मदिन समारोह था और किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि नहीं हो रही थी। उनका कहना था कि बिना पूरी जानकारी के उन पर गलत आरोप लगाए गए।

एक ही कॉलेज के सहपाठी निकले सभी छात्र
पुलिस जांच में सामने आया कि पार्टी में मौजूद सभी छात्र एक ही नर्सिंग कॉलेज में पढ़ते हैं और आपस में सहपाठी हैं। मौके पर किसी भी प्रकार की गैरकानूनी या आपत्तिजनक गतिविधि नहीं पाई गई। इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर कैफे से बाहर कर दिया।

मामला शांत होने के बाद पुलिस ने छात्रा को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। छात्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि लगाए गए आरोप निराधार थे और इस तरह की घटनाओं से छात्रों में डर का माहौल पैदा होता है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!