युवक पर युवती को बहला फुसलाकर दिल्ली से लाने का आरोप ,
बरेली : जिले में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। इस बार हाफिजगंज थाना क्षेत्र के प्रधान पर दिल्ली से बहला फुसलाकर लाई गई युवती का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है । पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी हुई तो पुलिस ने आरोपी प्रधान व प्रधान पति समेत एक अन्य आरोपी पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया । जानकारी के मुताबिक हाफिजगंज के गांव लाड़पुर उस्मानपुर निवासी इम्तियाज अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी कुछ दिन पूर्व दिल्ली गया था , दिल्ली में इम्तियाज की मुलाकात दूसरे समुदाय की युवती से हुई।
इम्तियाज युवती को अपने साथ लाड़पुर के उस्मानपुर ले आया और उसके बाद युवती का धर्म परिवर्तन कर रहा था। वहीं लाड़पुर उस्मानपुर ग्राम प्रधान नरगिस खातून व उनके पति तस्लीम- इम्तियाज से साठगांठ कर युवती का धर्म परिवर्तन कर रहे थे। जिसमें ग्राम प्रधान ने युवती का नाम बदलकर कुमकुम बानो रख दिया साथ ही युवती का निवास दिल्ली से बदलकर लाड़पुर उस्मानपुर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान नरगिस खातून व उनके पति तस्लीम इम्तियाज व एक अन्य आरोपी इम्तियाज अंसारी पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 5