महायोजना में आने वाले गांवों को ग्रीन लैंड के रूप में घोषित न किया जाए : सीएम योगी 

SHARE:

महायोजना  2031 में कई गांवों की बदलेगी सूरत 

बरेली /लखनऊ :  सीएम योगी मौजूदगी में आयोजित बैठक में  अधिकारियों ने  यूपी के  वाराणसी (रामनगर), मुरादाबाद, हापुड़, रायबरेली, बरेली और लखनऊ की महायोजना-2031 को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। यह बैठक सीएम योगी के  लखनऊ स्थित सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा   कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद कर शीघ्र से  शीघ्र  महायोजना को लागू किया जाए। बहुत से गांव अब नगरीय महायोजना का हिस्सा बने हैं। यह ध्यान रखा जाए कि इन गांवों को ग्रीन लैंड के रूप में घोषित न किया जाए। आबादी की भूमि ग्रीन लैंड नहीं होगी। स्टेट कैपिटल रीजन की तर्ज पर जनपद वाराणसी को केंद्र में रखते हुए सीमावर्ती जनपदों को जोड़कर एक रीजनल डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर यथाशीघ्र प्रस्तुत की जाए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!