यूपी टॉप न्यूज़

पड़ोसी की ना समझी में मासूम की करंट लगने से मौत , आरोपी गिरफ्तार,

Advertisement

बरेली। किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में एक मासूम बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची खेलते हुए पड़ोसी के घर के गेट पर जा पहुंची तभी गेट छूने के चलते उसे करंट लग गया और मौके पर बच्ची की मौत हो गई।

 

 

परिजनों के मुताबिक पड़ोसी शमशेर उर्फ बब्लू ने अपने अनैतिक कामों को छिपाने के लिए घर पर करंट फैला रखा था जिस कारण यह घटना हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी को जमकर पीट दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया ।

 

किला क्षेत्र के बाकरगंज की रहने वाली तबस्सुम के पति निजामुद्दीन सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। शुक्रवार शाम को इब्जा खेलते हुए पड़ोसी के दरवाजे तक पहुंच गई जहां दरवाजे को छूते ही वो करंट की चपेट में आ गयी और झुलसने से उसकी मौत हो गयी। मृतक बच्ची के चाचा फुरकान ने बताया कि पड़ोसी शमशेर ने अपने घर की छत समेत कई जगहों पर बिजली के तार खुले छोड़े हुए हैं। उसकी इस हरकत पर स्थानीय लोगों ने कई बार उसको समझाने की कोशिश भी की लेकिन वो अपनी इस हरकत से बाज नहीं आया और शुक्रवार शाम को उनकी भतीजी करंट की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी।

 

बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया, इसके बाद गुस्साए हुए लोगों ने शमशेर को बुरी तरह से पीटा, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। बच्ची के पिता को जब इस बात की जानकारी दी गयी तो वो भी सऊदी अरब से घर आने के लिए रवाना हो गया है। पुलिस द्वारा बताया गया की दरवाजे पर जानबूझकर करंट छोड़ने की बात सामने आई है, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

मासूम की मौत से मोहल्ले में पसरा मातम

इब्जा की करंट लगने से मौत की खबर से मोहल्ले में मातम पसर गया , जिसने भी घटना के बारे में सुना कहने लगा बहुत बुरा हुआ । वही शमशेर को भी लोग कोसते हुए यह कहते नजर आए उसकी गलती से मासूम की जान चली गई, ऊपर वाले के साथ उसे जमीन पर भी कढ़ी सजा मिलेगी।

 

आरोपी शमशेर

 

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के सामने किया पेश

किला पुलिस के ने  अभियुक्त शमशेर अली उर्फ बब्लू पुत्र नौशाद अली खाँ निवासी मुस्तफा मस्जिद वाली गली , बेरी वाली गली बाकरगंज थाना किला बरेली को गिरफ्तार किया था  । अभियुक्त ने  अपने घर के दरवाजे विद्युत करंट फैला रखा  था इस कारण  बच्ची की करंट लगने से मौके पर ही दिनांक 04.8.2023 को मृत्यु हो गयी थी इस सम्बन्ध में थाना किला पर मु0अ0स0 317/2023 धारा 304 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को आज मा0न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

उर्से शाहिदी के मौके पर हुआ जलसा ए सीरातुननबी

बहेड़ी। हजरत मौलाना सय्यद शाहिद अली मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर बाद…

18 hours

दहेज अधिनियम का मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव तीन पर रिपोर्ट

बहेड़ी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी अवधेश सिंह…

20 hours

पुलिस से शिकायत करने पर दिव्यांग को दुकान में घुसकर पीटा, मुकदमा दर्ज

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग को अवैध टीन शेड डालने की शिकायत करना…

20 hours

कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का दो पर केस दर्ज

फतेहगंज पूर्वी।व्यापारी द्वारा चावल खरीदने को लेकर खाते में रुपए डलवा दिए।लाखों रुपए भेजने के…

21 hours

घर मे धुसकर महिला को मारपीट कर किया घायल

देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की रहने वाली एक पीडिता को आरोपियों ने घर…

21 hours

मेष -मिथुन के जातकों को आज रखनी है कुछ सावधानियां , देखे आज का अपना राशिफल

दैनिक राशिफल : 19 मई ,दिन रविवार , वर्ष 2024 , ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला ,…

21 hours