Up top news: 2 साल  बाद जेल से बाहर आए आज़म खान, रिहाई पर उमड़ी भीड़

SHARE:

सीतापुर/रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आज़म खान

मंगलवार को करीब दो साल  बाद सीतापुर जेल से बाहर निकले। उनकी रिहाई के दौरान जेल परिसर और आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उन्हें मुख्य द्वार से बाहर न निकालकर पिछले गेट से रवाना किया।

 

इस दौरान उनके साथ सिर्फ बड़ा बेटा अदीब आज़म, छोटा बेटा अब्दुल्लाह आज़म और करीबी सहयोगी युसूफ मलिक मौजूद रहे। पुलिस सुरक्षा घेरे में उन्हें सीधे रामपुर के लिए रवाना किया गया। वहीं, मीडिया को आज़म खान से बातचीत की अनुमति नहीं दी गई।

रामपुर में जैसे ही उनके आने की खबर फैली, समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की गई है। हजारों की संख्या में भीड़ सड़कों पर उमड़ आई।

यह खबर भी पढ़े

https://newsvoxindia.com/muslims-are-happy-with-the-release-of-azam-khan-but-akhileshs-unruly-left-deep-wound-maulana-shahabuddin-rajvi/

 

आजम के समर्थकों का कहना है कि आज़म खान ने 701 दिन जेल में रहकर भी अपना मनोबल नहीं खोया। अब उनके लौटने से रामपुर की राजनीति में नई ऊर्जा आएगी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनकी रिहाई से उत्तर प्रदेश की सियासत पर भी बड़ा असर पड़ सकता है।

https://newsvoxindia.com/muslims-are-happy-with-the-release-of-azam-khan-but-akhileshs-unruly-left-deep-wound-maulana-shahabuddin-rajvi/

https://newsvoxindia.com/slogans-on-collectorate-adamant-to-give-memorandum-to-advocate-dm/

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!