कैंट विधानसभा में देशभक्ति का अद्वितीय दृश्य, भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

SHARE:

 

बरेली। कैंट विधानसभा में देशभक्ति और एकता का अनुपम दृश्य देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में आनंद आश्रम मंदिर, रामपुर गार्डन से आरंभ हुई और माता महाकाली मंदिर, कालीबाड़ी पर सम्पन्न हुई। यात्रा को सांसद छत्रपाल गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सांसद गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि आज का भारत आत्मनिर्भर और आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ है। विधायक संजीव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाइयों ने देश की सुरक्षा को नई मजबूती दी है।

यात्रा के दौरान जगह-जगह नागरिकों और संगठनों ने पुष्प वर्षा, नारों और स्वागत द्वारों से यात्रा का स्वागत किया। बरेली कॉलेज, टीचर्स कॉलोनी, श्यामगंज चौराहा, आंचल कॉलोनी, साईं मंदिर और कई अन्य स्थानों पर सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं और धार्मिक समुदायों ने देशप्रेम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस आयोजन में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, पार्षद, मंडल अध्यक्ष, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम जनता शामिल रही। तिरंगा यात्रा ने यह संदेश दिया कि बरेली का हर नागरिक राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है और भारतीय सैनिकों के शौर्य को नमन करता है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!